संवाददाता,घाटमपुर।सजेती थाना क्षेत्र जल्ला गांव के पास से वन जीवों का शिकार करने वाले दो अभियुक्तों को सजेती पुलिस ने एक तमंचा,दो अदद जिंदा कारतूस,एक बड़ी बंदूक,एक चाकू व एक मोटरसाइकिल बजाज पल्सर सफेद के साथ दो अभियुक्तों (1)लंबू पुत्र रामस्वरूप 31 निवासी महेशपुर थाना अमराहट जिला कानपुर देहात )2) साहिब सिंह पुत्र किशना 32 निवासी मुकुटपुरा तहसील वाह थाना जैतपुर जिला आगरा को गिरफ्तार कर बरामदगी अवैध असलहा के आधार पर मु.अ.सं. 133/25 धारा 3/25,4/25 आर्म्स एक्ट पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेशकर जेल भेजा गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार युवकों के ऊपर अन्य जिलों कानपुर देहात और बांदा में भी वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के मुकदमे दर्ज हैं,सजेती थानाध्यक्ष कमलेश राय ने बताया कि थाना क्षेत्र में अपराधिक प्रवृत्ति लोगों द्वारा वन्य जीवों के शिकार की सूचना मिली थी जिस पर थाने में ही एक विशेष टीम गठित कर जल्ला रोड पर दौराने चेकिंग बाइक सवार दो अभियुक्तों के पास से एक तमंचा 303 बोर,दो जिंदा कारतूस 303बोर,एक बड़ी बंदूक एक चाकू के साथ गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट पर मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया है।गिरफ्तारी में गठित विशेष टीम इस प्रकार है।थानाध्यक्ष कमलेश राय,उ. नि.गजेंद्र सिंह,उ.नि.गौरव शौलिया,उ. नि.रमाकांत गौतम,उ.नि.धवल परितोष तोमर, उ.नि.अंशुल कुमार,उ.नि. बादाम सिंह,आरक्षी राजमणि,कांस्टेबल सोनू चाहर,कांस्टेबल राकेश कुमार।