पुरवा,उन्नाव।असोहा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बड़ी नहर मौरावां आ शीवन ब्रान्च नहर में आज सुबह एक नाबालिग लड़की का अर्ध नग्न अवस्था में शव पड़ा मिला,शव पर धारदार हथियार से चोट के निशान हैं, प्रत्यक्षदर्शियों के अनसार शव को देखकर ऐसा लगता है कि लड़की के साथ रेप करने के बाद शव यहां डाला गया है।असोहा थाना क्षेत्र के गांव पड़वा खेड़ा तथा दर्सवां गांव जो कि पुरवा, लखनऊ मार्ग पर है यही से मौरावां आशीवन ब्रांन्च बड़ी नहर निकली है इस समय सूखी पड़ी है में एक लड़की का शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा था,शव को देख खेत काटने गये किसानों ने देखा तो उन्होंने इसकी सूचना प्रधान को दिया।प्रधान दर्सवां जयनारायण ने इसकी सूचना असोहा पुलिस को दिया असोहा थाना प्रभारी विमल कांत गोयल फ़ोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे फिल हाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक
भी फील्ड यूनिट को लेकर घटना
स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है।