संवाददाता,घाटमपुर। पतारा चौकी क्षेत्र के बरनाव मोड के पास एक ओमिनी ने रिक्शे के पीछे से जोरदार टक्कर की मार दी घटना में नौ लोग घायल हो गए!रविवार दोपहर कानपुर की तरफ से आ रही अनियंत्रित ओमिनी ने बरनाव मोड के पास कानपुर सागर हाइवे में रिक्शे को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिसमें दोनों के चालक अफ्तार मोहमद(45) पुत्र जान मोहमद निवासी घाटमपुर और ईरिक्शा चालक संदीप कुमार (25) पुत्र मुन्ना लाल निवासी भीतरगांव, समेत मीना कुमारी (50) पत्नी शिवकुमार रामसारी,नेहा त्रिपाठी (35)पुत्री देवनारायण त्रिपाठी निवासी शिरोमणिपुर, कुलदीप (30) पुत्र रामप्रसाद निवासी रामसारी, सावित्री (50) पत्नी राजेन्द्रप्रसाद निवासी नौबस्ता कानपुर, रामप्रताप (50) पुत्र शिवकुमार निवासी पड़रीलालपुर, गीता देवी (58) पत्नी कृष्णकुमार निवासी घाटमपुर एवं राजबहादुर (65) पुत्र अंगद सिंह निवासी धरमपुर समेत नौ लोग घायल हो गये पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी में पहुंचाया। जिसमें गंभीर घायल अफ़तार सावित्री और रामप्रताप को जिलास्पताल कानपुर रेफर कर दिया।