घाटमपुर। सजेती थाना क्षेत्र रविवार शाम चार बजे असवारमऊ मोड़ ढलान के पास चांदपुर से आ रहे ईरिक्शा को सामने आर रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉला ने टक्कर मार दिया जिससे ईरिक्शा पलट गया रिक्शा में बैठी सवारी मां, लहुरीमऊ निवासी चौबी पत्नी स्व.चोखन निषाद 55 बेटी गोधनी पत्नी चंद्रपाल निवासी कल्यानपुर घायल हो गई सूचना पर मौके पर पहुंची नयवेली चौकी पुलिस ने एंबुलेंस से भेजा जिलास्पताल हमीरपुर जहां माता चौबी की मौत हो गई जब कि बेटी इलाज जारी है! दुःखद घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है! एस ओ सजेती कमलेश राय ने बताया कि घायलों को जिलास्पताल भेजकर दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।