कानपुर। रायपुरवा स्थित कश्यप निषाद आदिवासी कल्याण समिति (रजि०) द्वारा रामलीला मैदान में कन्याओं का सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया जिसमें कानपुर नगर दूसरे जिले के लोग शादी हेतु उपस्थित रहे सर्वजातीय सामूहिक विवाह में भाग लिया बड़े धूमधाम से जयमाल का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ इसके बाद वर वधुओं के अग्नि के फेरे लेकर एक दूसरे के सुख-दुख में साथ निभाने की कसमें खाई कि हम सात जन्मों तक एक होकर रहेंगे।
इसी बीच विशिष्ट अतिथियों एवं समिति के पदाधिकारियों ने आर्शीवाद दिया और कहा कि इस प्रकार से सामूहिक शादी करने से फिजूल खर्चा में बचत होगी जिसके माताध्पिता नहीं है उनके लिए समिति के साथी संरक्षक की भूमिका निभाकर बेटियों के हाथ पीले करेंगे और सकुशल शादी सम्पन्न करायेंगे, दहेज रुपी बुराई का मिटाने के मिशन में सभी साथी बढ़-चढ़कर सहयोग करे, बिना आपकी सहभागिता की कोई भी आयोजन अधूरा रहता है। अग्नि के फेरे होने के बाद बेटियों की विदाई के समय सभी साथियों के आँखे नम हो गई और उनके खुशहाल जीवन जीने की कामना की गई जब तक गंगा-यमुना में पानी रहें, दोनो लोगो की जिन्दगानी रहें। ऐसा कामना की गई एवं समिति की ओर से लड़की के लिए लहंगा चुनरी,लडके के लिए सफारी सूट, अलमारी, बेड, चादर, तकिया, गद्दा,स्टील टंकी,ट्राली बैग,किचन का सामान थाली, लोटा,गिलास,बाल्टी,प्रेशर कूकर, आयरन प्रेस आदि उपहार स्वरुप भेंट किया गया। सर्वजातिय सामूहिक विवाह में 15 जोड़ों की शादी सम्पन्न हुई।
इस दौरान राजू कश्यप,राज बहादुर धुरिया,राम सहाय वर्मा,राधा कृष्ण वर्मा, किशन चन्द्र सोनकर,संजय बाथम,चन्द्रेश कुमार,विमल कुमार निषाद,राम बक्श कश्यप, मुत्रा लाल गोंड,सन्तोष कुमार गौड़,बऊवन कश्यप,बृह्मर्षि आर्य,सुशील त्रिपाठी,गंगाराम कश्यप,मोहन लाल कश्यप, विनय गौड सुरेश कश्यप,शिव प्रसाद कश्यप,महावीर बाथम, राजेश बाथम,मनोज शुक्ला, नितिन कुमार वर्मा,राम लाल गौड,आकर्ष बाजपेई,रामजी गुप्ता,राम बाबू गौड़,रमाकान्त कश्यप,गीता निषाद,हरीशंकर धुरिया,जय नारायण दीक्षित, देवेन्द्र सोनकर,पी० शैलेश बैजू, स्वामीनाथ गोण्ड,शैलेन्द्र सचान, नरपत जैन,अनिल शाहू आदि लोग मौजूद रहे।