प्रेरणा पर्व: नवीन प्रवेशोत्सव एवं विदाई समारोह की अनुपम झलक”विद्यां ददाति विनयं विनयाद् याति पात्रताम्।पात्रत्वात् धनमाप्नोति धनात् धर्मं ततः सुखम्॥

0
31
Oplus_131072

उन्नाव।आज उच्च प्राथमिक विद्यालय मवइया, विकास खंड बिछिया में शिक्षा की गरिमा को ऊँचाइयों तक पहुँचाने वाला एक प्रेरणास्पद आयोजन सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम नवीन विद्यालय प्रवेशोत्सव एवं कक्षा 8 उत्तीर्ण छात्र विदाई समारोह के रूप में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ खंड शिक्षा अधिकारी बिछिया श्री विनोद कुमार पांडे जी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा कक्षा 6 की नवप्रवेशी छात्रा शिक्षा सिंह का विधिवत प्रवेश कराकर नवीन शैक्षिक सत्र की शुरुआत की गई। इसके पश्चात ग्राम प्रधान श्री मनोज कुमार पाल जी एवं खंड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा राष्ट्रीय आय आधारित योग्यता परीक्षा 2025-26 में चयनित छात्रा ममता, आश्रम पद्धति विद्यालय में चयनित आराध्या, तथा कक्षा 6, 7 व 8 में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गईं।
कार्यक्रम में ‘स्कूल चलो अभियान’ का भी शुभारम्भ किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी एवं ग्राम प्रधान जी ने हरी झंडी दिखाकर इस अभियान को रवाना किया और अपने करकमलों से नवप्रवेशी छात्रों को खीर खिलाकर, माला पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भोजन व्यवस्था ने बच्चों के मन में उल्लास भर दिया। छोले-पूड़ी एवं आइसक्रीम ने बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी।
खंड शिक्षा अधिकारी श्री पांडे जी ने शिक्षकों को नवाचार आधारित शिक्षण पद्धति अपनाने तथा छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु तैयार करने की प्रेरणा दी। उन्होंने अभिभावकों से प्रतिदिन बच्चों को विद्यालय भेजने की अपील भी की। ग्राम प्रधान जी द्वारा विद्यालय की बाउंड्री शीघ्र निर्माण कराने की घोषणा पर सभी ने हर्ष व्यक्त किया।
इस अवसर पर SMC अध्यक्ष श्री पंकज, ग्रामवासी एवं अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन प्रधानाध्यापक श्री देवेंद्र कुमार द्वारा सभी आगंतुकों, ग्रामवासियों एवं समस्त स्टाफ की ओर से आभार प्रकट करते हुए किया गया।
“समस्त विद्यालय परिवार इस प्रेरणादायी आयोजन को सफल बनाने हेतु अपने सहयोग हेतु सभी को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करता है।”


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here