संवाददाता,घाटमपुर।में एक 18 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर ली। रघुनाथपुर गांव के किसान जसवंत की बेटी बरखा ने घर की छत पर साड़ी से फांसी लगा ली। वह पांच भाई-बहनों में दूसरे नंबर की बहन थी।
रविवार को सुबह परिजनों ने बरखा को फांसी के फंदे पर लटका देखा। पिता जसवंत के अनुसार बेटी का व्यवहार सामान्य था। उन्हें नहीं पता कि उसने यह कदम क्यों उठाया। बरखा आठवीं कक्षा तक पढ़ने के बाद घर पर ही रहती थी।घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।