कानपुर। टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित ईद मिलन समारोह में शहर भर के अधिवक्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम संघ के सदस्यों के बीच भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
सर्वप्रथम समारोह की शुरुआत महामंत्री एड०अमित शुक्ला ने कहा कि “हमारा संघ ही एकमात्र ऐसा संघ है जो होली मिलन समारोह के साथ-साथ ईद मिलन समारोह को भी भव्यता के साथ मनाता है। यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि हम धर्म, संप्रदाय और संस्कृति के भेदभाव से ऊपर उठकर एकजुट होते हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ संस्थापक सदस्य दिनेश प्रकाश ने भी अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से आपसी भाईचारा बढ़ता है,और हमें एक सौहार्दपूर्ण वातावरण में काम करने का अवसर भी मिलता है।
समारोह में संघ के अध्यक्ष, पूर्व महामंत्री संजय गुप्ता, के एल दीक्षित, पंकज शुक्ला, सदाकत हुसैन, जावेद अहमद, मोहम्मद आरिफ, एस एस निगम, मोहम्मद इकलाख, हरिओम गुप्ता, पंकज श्रीवास्तव, डॉ एस मनु सहित कई वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित रहे।