कानपुर। यती संकल्प संस्थान के द्वारा चैत्र मास शुक्ल पक्ष प्रतिपदा विक्रम संवत् 2082 भारतीय नववर्ष व चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर पत्रकार स्नेह मिलन व फलाहार का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान यती संकल्प संस्थान की सचिव नीतू सिंह ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि संस्थान विगत कई वर्षों से शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, स्वावलंबन, नारी सशक्तिकरण सहित अनेक क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभाते हुए सेवा कार्य कर रहा है, जिससे समाज का हर वर्ग लाभान्वित हुआ है। जिसमें बस्ती में रह रहे लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठ सके इसलिए उनके उत्तम स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए समयानुसार चिकित्सा शिविरों का भी आयोजन संस्थान द्वारा किया जाता है। साथ ही संस्थान द्वारा संसाधनहीन बालिकाओं को कन्या पूजन कार्यक्रम के माध्यम से स्कूल बैग व पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई गई है।
संस्थान द्वारा प्रतिभावान विद्यार्थियों के प्रोत्साहन हेतु यती प्रतिभा अलंकरण समारोह का आयोजन करते हुए उन्हें सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया है। उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा यतीन्द्र जीत सिंह के नाम पर मेधावी छात्र- छात्राओं को छात्रवृत्ति की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। उन्होंने संस्थान की अन्य उपलब्धियों को भी सभी के साथ साझा किया व आगामी कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए बताया कि संस्थान द्वारा स्थानीय संसाधनों पर आधारित स्वरोजगार में संलग्न महिलाओं को एक मंच प्रदान करने व सभी के समक्ष उनकी प्रतिभा को प्रस्तुत करने के उद्देश्य से शीघ्र संस्थान द्वारा एक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि मानव सेवा के बाद जो लोगों के चेहरे पर खुशी के भाव होते हैं, वही हमारे लिए संतुष्टि है।
इस दौरान कार्यक्रम में शहर के इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के पत्रकार व छायाकार आदि मौजूद रहे।