प्रधानाचार्य शिवशरण अवस्थी को सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई

0
31
Oplus_131072

उन्नाव।मोहन गांधी मिशन एच.एम.के.डी इंटर कॉलेज मोहन उन्नाव में तैनात प्रधानाचार्य सेवानिवृत होने पर स्टाफ और ग्रामीणों ने उन्हें विदाई दी उन्हें जब स्कूल में विदाई दी जा रही थी तो वहां के अध्यापकों के आंखों से आंसू बहने लगे उन्होंने सभी अध्यापकों को आश्वासन दिया कि वह समय-समय पर विद्यालय में आते रहेंगे प्रधानाचार्य शिवशरण अवस्थी साल 1993 गांधी मिशन इंटर कॉलेज में तैनात हुए थे उनकी विदाई समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षकों ने कहा कि विद्यालय की शैक्षणिक और प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत करने में प्रधानाचार्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा जितने विद्यालयों में उनकी तैनाती रही वह उन्होंने अपनी बौद्धिकता और प्रशासनिक दायित्व के निर्वहन से विशेष छाप छोड़ी है बताया कि शिक्षक और विद्यार्थियों के प्रति उनका व्यवहार मिलनसार रहा अध्यापकों ने बताया कि वह पढ़ाई के साथ जरूरी बात भी बताते थे जिनका जीवन में बहुत महत्व है ऐसे शिक्षक को कभी बुलाया नहीं जा सकता इस मौके पर महेंद्र कुमार सीनियर लेक्चरर, राजेश कुमार, ठाकुर प्रसाद,भुवनेश प्रताप, ज्ञान प्रकाश, दुर्गेश तिवारी,मनोज कुमार, श्रीकांत,रवि सिंह मोहित, आदि लोग मौजूद रहे शिवशरण अवस्थी ने सन 1993 में जाग्रफी लेक्चरर पद पर जॉइनिंग ली और 2023 में बाद प्रिंसिपल के पद पर जॉइनिंग हुई 32 साल कार्यकाल बिताने के बाद शिवशरण अवस्थी ने इंटर कॉलेज का अच्छे से अच्छा बनाने का काम किया शिवशरण अवस्थी के द्वारा 2 किलो वाट का सोलर पैनल स्मार्ट क्लास कंप्यूटर लैब 100, 100लीटर के दो आरो दो वाटर कूलर 6 कमरों का निर्माण अपने खाते से एक लाख रूपये का मुख्य गेट का निर्माण कराया
दो बच्चों को दस दस हजार की स्कॉलरशि, अपने ही कार्यकाल में सारी सुविधाओं को समय समय पर कॉलेज में लाते रहे, उनका योगदान प्रेरणादायक रहा शिवशरण अवस्थी ने आए हुए सभी अध्यापकों का आभार व्यक्त किया सेवानिवृत्ति पर सभी शिक्षकों ने अंग वस्त्र बैठकर और गिफ्ट दिया सभी ने माला पहनाके हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी l


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here