कानपुर। बेनाझाबर कानपुर स्थित बड़ी ईदगाह में सुबह आठ बजे से पहली शिफ्ट की नमाज शुरू हुई, जहां नमाजियों की भारी भीड़ देखने को मिली। व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए ईदगाह कमेटी ने वॉलिंटियर्स की तैनाती भी किया। जबकि दूसरी शिफ्ट में भी ईद-उल-फितर का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया। वहां मौजूद दुकानदार खुर्रम ने बताया कि आज सोमवार को ईदगाह में सुबह नमाज अदा की गई जिसमें हजारों मुस्लिम भाई शामिल हुए। दुकानदार खुर्रम ने कहा कि ईद के अवसर पर ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर है जिससे कि प्यार स्नेह बढ़े।
वहीं नमाज के बाद देश में अमन, भाईचारा और एकता की दुआ मांगी गई तथा लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दिया।
दुकानदार खुर्रम ने कहा कि हमें सरकार के आदेशों का पूरा पालन कर जिला शासन प्रशासन का पूर्ण सहयोग भी करना चाहिए।