कानपुर। डॉ० नरेन्द्र सरस्वती विद्या निकेतन इण्टर कॉलेज पुराना शिवली रोड कल्यानपुर कानपुर में विज्ञान प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ० उमेश पालीवाल (प्रबन्ध निदेशक- पालीवाल डायग्नोस्टिक सेंटर, कानपुर नगर) ने कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन करके किया। तत्पश्चात विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन कर छात्र/छात्राओं के द्वारा बनाये गये विभिन्न मॉडलों का अवलोकन भी किया। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिनमें बच्चों के माध्यम से गणेश वन्दना एवं डांडिया नृत्य, वन्देमातरम नृत्य तथा अन्य कई मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
वहीं मुख्य अतिथि के स्वागत हेतु स्वागत नृत्य भी प्रस्तुत किया गया जिसमें उन्होंने बच्चों को अपनी शिक्षा में गुणवत्ता लाने हेतु उनका मार्गदर्शन देते हुए बताया कि आज जरूरत है आप जैसे सभी छात्रों को भ्रष्टाचार मुक्त भारतवर्ष बनाना और अपनी संस्कृति को बचाये रखना तथा अपने उद्बोधन में छात्रों को मार्गदर्शित करते हुए बताया कि सभी छात्र/छात्राओं को समय का प्रबंधन करते हुए एक उद्देश्य बनाकर और अनुशासन का पालन करते हुए शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए।
भविष्य में असफलता प्राप्त होने पर भी निराश न होकर सफलता की ओर अग्रसर होना चाहिए और लगातार कठिन परिश्रम करना चाहिए।
विज्ञान प्रदर्शनी में बनाये गये विभिन्न मॉडलों का अवलोकन कर छात्र / छात्राओं का उत्साहवर्धन भी किया गया।
मुख्य अतिथि महोदय जी ने बताया कि निश्चित ही इन्हीं होनहार एवं मेधावी छात्र/छात्राओं में भविष्य के इन्जीनियर,डॉक्टर एवं वैज्ञानिक भी छिपे हैं।
वार्षिक पुरस्कार वितरण के इस कार्यक्रम में उन्होंने विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त लगभग 50 छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया तथा ब० आस्था शुक्ला,ब० वैष्णवी सिंह एवं ब० इशिता सिंह जैसे मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेन्द्र बहादुर सिंह ने कार्यक्रम में आये हुए आगन्तुकों का परिचय एवं स्वागत,विद्यालय के प्रबंधक संजय सिंह द्वारा किया गया।
विद्यालय के छात्र संसद-उप प्रधानमंत्री वैष्ण्वी सिंह ने आगन्तुकों के प्रति आभार भी व्यक्त किया।
कार्यक्रम में प्रबंध समिति से संयुक्त मंत्री गणेश शर्मा, सम्मानित सदस्य अवधेश सिंह चौहान,सूर्यभान कटियार एवं वीरेन्द्र सिंह चौहान तथा विद्यालय की उपप्रधानाचार्या ब० कल्पना सिंह,कोऑर्डिनेटर ब० सरिता सिंह आदि स्टाफ उपस्थित रहे।