संवाददाता,घाटमपुर।कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के स्थापना दिवस के अवसर पर सजेती थाना स्थित परिवार परामर्श केंद्र में 18 माह से चल रहे पति पत्नी के आपसी विवाद में दंपति में सजेती थाना क्षेत्र एक गांव निवासिनी पति लोकेंद्र पुत्र महेश निवासी गांव कौरों थाना रेउना को दंपति को परामर्श के साथ आपसी सुलह समझौता करवाया गया परामर्श से संतुष्ट दंपति ने एक दूसरे को माला पहना कर सारे गिले शिकवे दूर कर नव जीवन की शुरुआत की!
एस ओ सजेती कमलेश राय ने बताया कि थाना के परामर्श केंद्र में डेढ़ साल से चल रहे पति पत्नी के आपसी विवाद को परामर्श देकर सुलह समझौता करवाया गया।