उन्नाव।राज्य स्वच्छ गंगा मिशन के अन्तर्गत 16 मार्च से 31 मार्च तक चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत जिला गंगा समिति, वन विभाग उन्नाव के तत्वाधान में आज चंद्रिका देवी बक्सर घाट पर स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन अध्यापक कमलेश शुक्ला द्वारा किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप प्रभागीय वनाधिकारी उन्नाव, हरिओम सिंह प्रधानाचार्य, विवेक सिंह विद्यालय प्रबंधक, ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्कूली बच्चों द्वारा नदियों के संरक्षण के लिए चित्रकारी की गई एवं घाट पर उपस्थित स्थानीय जनता, स्कूली बच्चे, बीघापुर रेज स्टाफ, गंगा दूत आदि लोगों के द्वारा मिलकर बक्सर घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। उप प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा वहां उपस्थित सभी लोगों को गंगा स्वच्छता के लिए शपथ दिलाई गई एवं बताया गया की गंगा नदी हमारे लिए महत्वपूर्ण है हम सभी को मिलकर यह संकल्प लेना चाहिए कि हम गंगा को स्वच्छ रखेंगे। श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा कार्यक्रम से प्रेरित होकर बताया गया कि हर माह के 31 तारीख को अपने स्कूल के बच्चों के साथ घाट पर स्वच्छता श्रमदान करेंगे।
बीघापुर क्षेत्रीय वनाधिकारी द्वारा बताया गया कि समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करवाते रहेंगे, इससे लोगों में जागरूकता बनी रहेगी। अंत में जिला परियोजना अधिकारी के द्वारा नमामि गंगे परियोजनाओं के उद्देश्यों को बताते हुए सभी को धन्यवाद व्यक्त किया गया। साथ ही चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रथम पुरस्कार ग्रेसी पांडे, द्वितीय पुरस्कार अंशी चैरासिया एवं तृतीय पुरस्कार अभिषेक पांडे को प्रदान किया गया।