पूरवा,उन्नाव।ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी एवम उन्मुखीकरण कार्यक्रम मे विधायक ने सरकार की योजनाओ को बताया।गुरुवार को ब्लाक संसाधन केंद्र असोहा पर ब्लाक स्तरीय ग्राम प्रधानो और शिक्षको की संगोष्ठी और उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का शुभारम्भ विधायक अनिल सिंह और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। फिर स्कूल के बच्चों के द्वारा कुछ झाकिया प्रस्तुत की गई विधायक अनिल सिंह ने कहा पहले की सरकारें शिक्षा की ओर ध्यान नहीं देती थी ,भाजपा सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र मे बहुत काम किया है।सरकार ने विद्यालयो का कायाकल्प और सौंदर्यीकरण कराकर उनका परिवेश बदला है। विद्यालयो मे 19 पैरा मीटर बनाकर उनको हर प्रकार से आच्छादितकिया जा रहा है। विधायक ने शिक्षको से विद्यालय ना आने वाले छात्रो के अभिभावको से मिलकर विद्यालय बुलाने का काम करे। महीना मे एक बार अभिभावको के साथ बैठक करने की भी अपील की।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह ने शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ और उनकी उपलब्धियो को बताया। बीएसए ने कहा आज परिषदीय विद्यालय के छात्र शिक्षा के साथ – साथ खेलकूद मे भी आगे बढ़ रहे है। इससे पहले खण्ड शिक्षा अधिकारी आँचल सिंह ने विधायक ,ब्लाक प्रमुख आनंद गुप्ता और बीएसए को अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। विधायक ने खण्ड शिक्षा अधिकारी के प्रयासो की सरहाना की।
इस दौरान संदीप द्विवेदी ,रामकरन मौर्या ,मुकेश शुक्ला ,मंजू कनौजिया ,रामबाबू ,आदर्श ,उत्कर्ष ,अतुल ,अरविन्द शुक्ला ,अनंत नारायण,प्रवेश ,प्रवीण सहित ब्लाक के प्रधान व शिक्षक मौजूद रहे।