संवाददाता,घाटमपुर।अपना दल (एस)विधायक सरोज कुरील ने गुरुवार अपने आवास में प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर घाटमपुर में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी। और कहा कि घाटमपुर सुरक्षित सीट पर वह अपना दल (एस) से विधायक है। बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा विकास कार्य के लिए पूरा सहयोग मिला है। इसके लिए उन्होंने अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल जी का आभार व्यक्त करते हुए इस दौरान उन्होंने यहां पर पहुंचे कार्यकर्ता और लोगों को सरकार के द्वारा आठ वर्षों में कराए गए विभिन्न विकास कार्यों को साझा किया उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का बारे में विस्तृत से जानकारी देते हुए बताया कि मैने विधायक होने के नाते शासन की योजनाओं का लाभ समाज की अन्तिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने का काम किया है।तीन सालों में जो विकास कार्य कराए हैं वो पिछले 30 सालों में भी नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि मैने खुद को कभी विधायक नहीं माना बल्कि सेवक बनकर काम किया है। आगे भी करती रहूंगी। उन्होंने बताया कि तीन साल की विधायक निधि में 15 करोड़ से उन क्षेत्रों में बिना भेद भाव के सबसे ज्यादा विकास कराया जो अब तक उपेक्षित थे। उन्होंने आगे और कहा कि चाहे शिक्षा के क्षेत्र की बात करें या फिर स्वास्थ्य तथा बिजली की व्यवस्था में अमूल चूल परिवर्तन आया है। वह कहने से ज्यादा करने पर विश्वास करती हैं।आगे 50 बेड का अस्पताल, खेल कूद के लिए स्टेडियम, पानी निकासी को नाला तथा उपेक्षित गांवों को सम्पर्क मार्गों से जोड़ना उनकी प्राथमिकताओं में है। बताया हाल ही में मां कुष्मांडा देवी मन्दिर के सुंदरीकरण के लिए लाई गई वंदन योजना के तीन करोड़ की बात हो चाहे प्राचीन मन्दिरों के सुंदरीकरण की बात हो किसी से भी छुपा नहीं है। इस दौरान घाटमपुर नगर पालिका अधिकारी डाo महेन्द्र कुमार, मनोज भदौरिया, भाजपा महिला मोर्चा की ग्रामीण जिला महामंत्री अंजली तिवारी, पंकज उर्फ मुन्ना पांडेय, ब्लॉक प्रमुख अशोक सचान, सभासद सत्यम चौहान, तन्मय तिवारी, भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष राम जी शुक्ला, अपना दल के राजेश सचान, विधायक प्रतिनिधि मनीष तिवारी, दीपू दुबे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।