अनियंत्रित ऑटो पलटा दंपति घायल

0
21
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर।थाना क्षेत्र के स्योढारी गांव निवासी गुरु प्रसाद पुत्र रामलाल 45 ने बताया कि वह अपनी ससुराल परौली गए थे जहां से देर शाम वह अपनी पत्नी सोनी व दो बेटे 10 वर्षीय सूरज और 8 वर्षीय दुर्गेश को लेकर ऑटो से स्योढारी गांव लौट रहे थे। जैसे ही घाटमपुर थाना क्षेत्र के धरमंगदपुर गांव किनारे स्थित बंबा के पास पहुंचे तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से बचाने के चक्कर में ऑटो अनियंत्रित होकर बंबा में पलट गया हादसे में ऑटो सवार दंपति घायल हो गए। वहीं दो मासूम बाल- बाल बचे, मौके का फायदा उठाकर चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पतारा चौकी पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से पतारा सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर सभी को घर भेज दिया है। क्राइम इंस्पेक्टर खुर्शीद अहमद ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। तहरीर के आधार पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here