संवादाता,घाटमपुर।साढ़ प्रभारी निरीक्षक अवनीश सिंह ने साढ़ कस्बा में पैदल गस्त कर व्यापारियों से वार्ता की साथ ही कैमरा लगाने पर जोर देने के साथ साथ व्यापारियों से उनकी समस्याएं भी पूंछी साथ ही व्यापारियों को हर संभव सुरक्षा मुहैया कराने की बात कही व्यापारियों ने पुल की समस्या से व्यापार प्रभावित होने की बात कही जिस पर प्रभारी जी ने ठेकेदार से वार्ता कर छोटे वाहनों का आवागमन शुरू कराने की बात कही व्यापारियों में कुलदीप अवस्थी राकेश शुक्ला राजन मिश्रा राहुल गोविंद शुक्ला सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।