प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ का त्रैवार्षिक अधिवेशन एवं शिक्षा उन्नयन गोष्ठी का हुआ आयोजन

0
24
Oplus_131072

उन्नाव।जिले में उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ का त्रैवार्षिक अधिवेशन एवं शिक्षा उन्नयन गोष्ठी का आयोजन प्रकाश गेस्ट हाउस में हुआ । कार्यक्रम का उद्घाटन शिक्षक विधायक राज बहादुर सिंह चंदेल द्वारा ने किया । उद्घाटन उद्बोधन में शिक्षक विधायक ने सभी से अपने अधिकारों के साथ कर्तव्य बोध के प्रति समर्पित रहने की अपील की। शिक्षा उन्नयन गोष्ठी में पधारे सदर विधायक पंकज गुप्ता ने शिक्षकों की महिमा के विषय में बताते हुए कहा कि गुरु का समाज में सर्वोच्च स्थान है तमाम अन्य कार्य को करते हुए गुरु अपने मूल कर्तव्य को बखूबी कर रहे हैं यह उनके कर्तव्य परायणता का परिचायक है गोष्ठी को मंडलीय महामंत्री पंकज अवस्थी ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक का जो मूल कर्तव्य है उसके इतर उसे गैर शैक्षणिक कार्यों को कराया जा रहा है शिक्षक का अधिक से अधिक समय शिक्षण कार्य के अलावा ऑनलाइन कामों में व्यतीत हो रहा है मंडलीय अध्यक्ष राम प्रकाश ने संगठन एवं शिक्षकों के हित में एकता को बनाए रखने की अपील की उन्होंने कहा कि यदि शिक्षकों की गरिमा के साथ खिलवाड़ होता है तो संगठन इसको बर्दाश्त नहीं करेगा जनपद के जिला अध्यक्ष श्री राघवेंद्र सिंह ने जनपदीय कार्यकारिणी का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और संगठन के साथ सदैव कंधा से कंधा मिलाकर खड़ा हुआ है ।शिक्षा उन्नयन गोष्ठी में पधारे राष्ट्रीय / प्रान्तीय अध्यक्ष योगेश त्यागी ने उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं को को संबोधित करते हुए कहा है कि आजकल शिक्षकों को परेशान करने के लिए हमारे उच्च अधिकारी मनमाने आदेश दे रहे हैं आपको घबराने एवं परेशान होने की जरूरत नहीं है जब मैं हूं ऐसे आदेशों को लागू नहीं होने दूंगा उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगों को मन नहीं जाएगा तब तक मेरे रहते ऑनलाइन हाजिरी लागू नहीं होने दी जाएगी पदोन्नति पुरानी पेंशन के लिए लगातार संघर्ष जारी है शीघ्र ही पदोन्नति का हल निकल आएगा । उन्होंने तमाम विघटनकारी ताकतों से सावधान रहने की अपील की । जूनियर शिक्षक संघ में आस्था बनाए रखने एवं इसे मजबूत करने की अपील की । शिक्षा उन्नयन गोष्ठी के पश्चात वार्षिक अधिवेशन चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हुई । जिला कोषाध्याय सरल कुमार ने विगत 3 वर्षों की संगठन की सदस्यता एवं आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया चुनाव अधिकारी के अनुमोदन के पश्चात जनपदीय कार्यकारिणी के गठन हेतु चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत नामांकन एवं उसके बाद महामंत्री पद पर दो प्रत्याशी होने पर मतदान की कार्रवाई की गई कार्यकारिणी के शेष पदों तथा अध्यक्ष उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष संयुक्त मंत्री आय व्यय निरीक्षक लेखाकार आदि पद पर एकल नामांकन होने पर निर्विरोध चुनाव संपन्न हुआ ।

नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में अध्यक्ष अनुपम मिश्र महामंत्री राम जन्म सिंह कोषाध्यक्षसरल कुमारवरिष्ठ उपाध्यक्षउमेश चंद्र मिश्र उपाध्यक्ष कमल किशोरी अनिल कुमार दिवाकर अनूप कुमार शुक्ला विवेक सिंह अजय कुमार यादव वरुण सिंह और तौसीफ अली खान मंत्री चंद्र किशोर संयुक्त मंत्री नरेंद्र सिंह बृजेश कुमार अरविंद कुमार गोविंद मिश्रा अनस शमीम इंद्रपाल सुमन्त राजनी वर्मा लेखाकार योगेश कुमार आय व्यय निरीक्षक राजीव कुमार निर्वाचित घोषित किए गए ।
चुनाव पर्यवेक्षक द्वारा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कराया गया उसके पश्चात सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर कार्यक्रम का समापन किया गया ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here