पुरवा,उन्नाव। का सार्वजनिक निर्माण विभाग आम जनता के प्रति कितना लापरवाह है इसकी बानगी तो बहुत है पर एक उदाहरण असोहा क्षेत्र का है जहां पर भल्ला फार्म कांथा असोहा कालू खेड़ा मार्ग पर चंदन खेड़ा नाले पर बने पुल के दोनों तरफ आज तक ग्रिल नहीं लग सके जब कि इस नाले पर बने पुल को लगभग एक वर्ष हो रहा है।लगभग पौने दो करोड़ रुपए की लागत से बने इस पुल की लम्बाईलगभग चालीस फुट होगी तथा ऊंचाई लगभग साठ फुट होगी। इस पुल के दोनों सिरों पर ग्रिल लगनी है पर आज तक विभाग ने लगाना मुनासिब नहीं समझा।यहां यह जानना जरूरी है कि इस पुल से रातो दिन छोटे बड़े हजारों वाहन निकलते हैं,यह मार्ग लखनऊ कानपुर मार्ग से भल्ला फार्म असोहा चन्दन खेड़ा होते हुए पूर्वान्चल के शहरों को जोड़ता है।अगर इस हाहा हूती पुल के किसी सिरे से वाहन नीचे गिरेगा तो बड़ी जन हानि होने की पूरी संभावना है लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग को शायद उसी का इंतजार है।अब देखनेकी बात यह है कि विभाग किसी घटना के पहले इस पुल के दोनों तरफ ग्रिल लगाती है कि घटना के बाद।