उन्नाव।मियाँगंज क्षेत्र के लखनऊ बांगरमऊ राजमार्ग पर कस्बा आसीवन में स्थित आसीवन नर्सिग होम में नर्सिंग होम संचालक डॉ आज़ाद आलम अंसारी एवं डॉ वकील अहमद द्वारा रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया। जिसमें सम्मिलित होकर रोजेदारों ने मुल्क में अम्नो सलामती भाईचारे की दुआ की। डॉ आज़ाद आलम अंसारी ने सभी का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से समाजसेवी शुजाउर्रहमान सफवी शुजा, शाही पेश ईमाम हाफिज़ गुलाम वारिस, हाफिज़ शाहआलम, डॉ नईमुल हसन, उवैस अंसारी, मो० असद अंसारी लेखपाल, समाजसेवी शीबू अहमद, हाजी सलाम प्रधान, हाशिम खान, कासिफ मिर्जा, एस एम जावेद पत्रकार, अनीसुद्दीन, जाहिद खां, गुड्डू खां, सरवर खान, रिजवान कुरैसी, मोईज अंसारी, शादाब खान, मो० अयान सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहें।