ग्राम धन्ना पुरवा में गंगा की कटान से नदी की धारा में विलीन हुए मकानों के परिवारों के जल्द पुनर्वास की मांग उठाई गई

0
34
Oplus_131072

उन्नाव।समाजवादी छात्र सभा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इमरान सिद्दीकी ने आज़ तहसील कार्यालय में जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में गंगा नदी के तटवर्ती ग्राम धन्ना पुरवा में गंगा की कटान से नदी की धारा में विलीन हुए मकानों के परिवारों के जल्द पुनर्वास की मांग उठाई गई है।

सपा छात्र सभा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सिद्दीकी द्वारा एसडीएम नम्रता सिंह को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत कटरी गदनपुर आहार के दोआबा इलाके में बसे गांव धन्ना पुरवा के किसान राम खेलावन, लालाराम, पप्पू, मिश्रीलाल, राम आसरे व रमेश के मकान गंगा नदी की कटान से तेज धारा में बह गए हैं और उनकी समस्त गृहस्थी भी नदी की धारा में विलीन हो गई है। इन किसानों के परिवार बेघर होकर दर-दर भटकने को मजबूर हैं। ज्ञापन में यह भी जानकारी दी गई है कि पड़ोसी गांव भिखार पुरवा और हरीगंज की आबादी भी गंगा नदी की धारा में कटने की कगार पर खड़ी है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग उठाई है कि गंगा नदी की कटान से प्रभावित परिवारों के अस्थाई पुनर्वास और रोजमर्रा जरूरत के सामान की जल्द व्यवस्था की जाए और इन सभी परिवारों को भूमि आवंटित कर पक्के आवास प्रदान किए जाएं। साथ ही कटान को रोकने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। ज्ञापन देते समय फहीम खां, मुकीम, राजा, अर्पित, सगीर व समीर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here