उन्नाव।लखनऊ के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (RTO) संजय तिवारी ने उन्नाव ARTO कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय की व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की और सुधार के निर्देश दिए।
कार्यालय की पारदर्शिता पर सवाल
निरीक्षण के दौरान कार्यालय की खिड़कियां कागज से ढकी हुई मिलीं, जिससे पारदर्शिता प्रभावित हो रही थी। RTO तिवारी ने इसे तत्काल हटाने के निर्देश दिए ताकि कार्य प्रणाली में खुलापन बना रहे।
महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा
RTO तिवारी ने करीब एक घंटे तक कार्यालय का निरीक्षण किया और कई अहम मुद्दों की जांच की, जिनमें शामिल हैं:
वाहन पंजीकरण में पारदर्शिता बनाए रखना
ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने में नियमों का कड़ाई से पालन
अवैध वाहनों पर कार्रवाई और बकाया कर की वसूली तेज करना
अनुशासन और भ्रष्टाचार मुक्त कार्य प्रणाली पर जोर
RTO तिवारी ने ARTO उन्नाव श्वेता वर्मा को कार्यालय व्यवस्था सुधारने और लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।
उन्होंने कार्यालय में अनुशासन बनाए रखने और भ्रष्टाचार मुक्त कार्य प्रणाली अपनाने पर जोर दिया।
लापरवाही या भ्रष्टाचार पर होगी सख्त कार्रवाई
निरीक्षण के दौरान RTO तिवारी ने स्पष्ट किया कि यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही या भ्रष्टाचार पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों का मुख्य उद्देश्य जनता को सुविधाजनक और पारदर्शी सेवाएं देना है, और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।