पति ने पत्नी की गला घोंटकर की हत्या मुंह में लकड़ी का गुटका ठूंसकर उतारा मौत के घाट

0
37
Oplus_131072

फतेहपुर, । ललौली थाना क्षेत्र के खटौली गांव में पति ने परिवारीजनों के साथ मिलकर अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच-पड़ताल की। पुलिस ने मौके से खूनालूद लकड़ी भी बरामद की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उधर मृतका के भाई ने ससुरालीजनों पर शादी के बाद से ही बहन को प्रताड़ित किए जाने के साथ ही हत्या का आरोप मढ़ते हुए तहरीर दी है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन में लगी है। जानकारी के अनुसार मलवां थाना क्षेत्र के लालपुर मजरे बैजानी गांव निवासी कुलदीप ने बहनी बहन किरन देवी की शादी वर्ष 2016 में खटौली गांव निवासी रोहित पटेल के साथ की थी। गुरूवार को किरन देवी के परिजनों को जानकारी मिली कि बहन के साथ कुछ गलत हो गया है। जिस पर परिजन खटौली गांव पहुंचे। जहां किरन का हत्यायुक्त शव पड़ा था। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मौके से खूनालूद लकड़ी भी बरामद की है। मृतका के भाई कुलदीप कुमार ने बताया कि शादी के कुछ दिनों के बाद बहनोई रोहित बहन के साथ रोजाना मारपीट करता था। हम लोगों ने कई बार समझाया भी लेकिन नहीं माने। जिस पर मारपीट की एनसीआर भी दर्ज कराई थी। गुरूवार की सुबह सात बजे सूचना मिली कि बहन के साथ कुछ गलत हो गया है। जब मौके पर पहुंचे तो बहन का हत्यायुक्त शव मिला। बहन के मुंह में लकड़ी डालकर निर्मम हत्या की गई है। मृतका के भाई ने बहनोई रोहित पटेल, ननंद शीलू, जीजा शैलेन्द्र, पिंकी, उमेश, पूनम, अजीत पर हत्या का आरोप लगाया है। इस मामले में थाना प्रभारी वृंदावन राय ने बताया कि महिला का हत्या युक्त शव बरामद हुआ है। मौके से एक खून से सना लकड़ी बरामद की है। मृतका के भाई की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। हत्या करने के बाद पति सहित परिवार के सभी लोग फरार हो गए हैं। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

मृतका किरन देवी। फाइल फोटो 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here