उन्नाव।बांगरमऊ नगर के ब्लॉक रोड स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजयोग केंद्र में गुरुवार को होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में सैकड़ों महिला-पुरुष जिज्ञासुओं ने जमकर रंग गुलाल उड़ाया।
इस अवसर पर केंद्र संचालिका ब्रम्हा कुमारी सरला बहन ने कहा कि हम सब को परमात्मा के रूहानी रंग में रंग कर काम, क्रोध, लोभ, मोह व अहंकार पांचों विकारों को योग अग्नि में भस्म करना है। उन्होंने कहा कि होली का अर्थ है कि जो हो चुका, उसे भूल जाओ और आपसी बैर भाव का त्याग कर परमपिता परमात्मा की याद से अपने जीवन मे पवित्रता दिव्यता शांति प्रेम जैसे दैवी गुणों को अपने जीवन मे अपनाएं और जीवन को खुशहाल बनाएं। खुश रहे खुशी बाँटे,यही सच्चे अर्थों में एक दूसरे से होली मिलन है। होली मिलन समारोह में महेश फ़ौजी, कन्हैयालाल गुप्ता, राकेश यादव, बी.के रामप्रसाद, विकास गुप्ता, शिवपाल यादव, वीरेंद्र सिंह, अखिल रस्तोगी, रामपाल, सावित्री सिंह, अरुणा सिंह, बिना, शशि गुप्ता, मंजू,मालती, किरन गुप्ता, नीलम रेनू पुष्पा, प्रीति सिंह आदि सैकड़ों जिज्ञासु शामिल रहे।