स्कूल बस की चपेट आकर बाइक सवार की मौत, दो घायल,सहरी करके बाइक से बिंदकी जा रहे थे तीनों दोस्त

0
33
Oplus_131072

फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फिरोजपुर के समीप बुधवार की सुबह स्कूल बस की चपेट में आ जाने से बाइक सवार 22 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दो लोग घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर युवक की मौत होने पर परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के ज्वालागंज मोहल्ला निवासी मोहम्मद शहजादे का पुत्र अरमान उर्फ राजू बक्सा अलमारी बनाने का कारीगर था। आज सुबह रोजा रखकर फजिर की नमाज पढ़कर मुहल्ला बसंत कालोनी अरबपुर निवासी मो0 रियाज के 18 वर्षीय पुत्र मो0 मेराज व नजमुद्दीनशाह मुहल्ला निवासी 19 वर्षीय अयान पुत्र पुत्तू

घटनास्थल का निरीक्षण करती पुलिस टीम।

के साथ बाइक में सवार होकर बिन्दकी जा रहे थे। जैसे ही यह लोग फिरोजपुर के समीप पहुंचे तभी स्कूल बस से बाइक टकरा गई। जिससे अरमान उर्फ राजू की घटनास्थल पर मौत हो गयी। वहीं मेराज व उसका दोस्त घायल हो गये। हादसे के बाद स्कूल बस चालक मौके से फरार हो गया। उधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए परिजनों को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही रोते-बिखलते परिजन मौके पर पहुंचे। जहां उपस्थित लोगों ने परिजनों को सांत्वना दी। पुलिस ने शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर दोनों घायलों को एंबुलेंस के जरिए उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here