तरावीह की नमाज में क़ुरआन पाक किया मुकम्मल

0
35
Oplus_131072

उन्नाव।बांगरमऊ नगर के मोहल्ला सरांय में स्थित नूरी मस्जिद में रविवार रात हाफ़िज़ मो० तंज़ीम ने तरावीह की नमाज में कुरआन पाक मुकम्मल किया।

इस दौरान फातिहा के साथ मुल्क में अमन-चैन, खुशहाली, तरक्की व भाईचारे की दुआ भी की गई। कारी मो० मुस्तकीम ने कहा कि रमजान का माह सारे महीनों का सरदार है। इस मुबारक महीने में ही कुरआन पाक नाजिल हुआ, इसलिए इस्लाम में इस महीने की बड़ी फजीलते हैं।
माह-ए-रमजान और नमाजे तरावीह की अहमियत पर रोशनी डालते हुए कहा कि अल्लाह ने रमजान में अपने बंदों के लिए काफी इनामात से नवाजता है। हालांकि बंदा भी ऐसा होना चाहिए जो अल्लाह के हुक्म की फरमाबरदारी करें। यह महीना मोमिनों के लिए अल्लाह का सबसे कीमती तोहफा है। इस दौरान नमाजियों ने हाफ़िज़ व कारी साहब से गले मिलते हुए फूल माला पहनाकर उनका इस्तकबाल किया। तरावीह की नमाज के बाद सभी रोजेदारों ने अपने गुनाहों से माफी, जहन्नम की आग से बचाव, आपसी भाईचारे, सामाजिक सौहार्द तथा विश्व शांति के लिए सामूहिक रूप से दुआ भी की। इस मौके पर मौलाना मो० शमीम, बांगरमऊ नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष इजहार खां गुड्डू, समाजसेवी फजलुर्रहमान, नईमुल्लाह, मो० कलीम, मो० नदीम, आशिक अली, इब्बन खां, सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here