उन्नाव।उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जन समस्याओं एवं शिकायतों के प्रभावी, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु तहसील सफीपुर, उन्नाव में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर विधायक सफीपुर की उपस्थिति में जिलाधिकारी गौरांग राठी एवं पुसिल अधीक्षक दीपक भूकर द्वारा जनसामान्य की समस्याएं व शिकायतें सुनीं गयीं।
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सफीपुर, उन्नाव में डीएम द्वारा राजस्व विभाग की 21, पुलिस विभाग की 14, पूर्ति विभाग की 12, विकास विभाग की 08 सहित अन्य विभागों की 20 शिकायतों/समस्याओं का अनुश्रवण किया गया। इस अवसर पर कुल 75 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 07 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया।
इस अवसर पर मा0 विधायक द्वारा क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुना गया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण, संतुष्टिपरक एवं समयबद्ध निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। डीएम ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन/ आईजीआरएस पोर्टल से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करते समय विशेष सावधानी बरतें। आईजीआरएस से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के दौरान जो भी असंतुष्ट फीडबैक प्राप्त होते हैं, अधिकारी गण उन्हे अच्छे से पढ़े और तदोपरान्त गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर तहसील परिसर में संबंधित विभागों द्वारा पोषण एवं स्वास्थय के कैंप लगाकर जनसमुदाय को सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया तथा जरूरतमन्दों को आवश्यक दवाओं का वितरण कराया गया। इस दौरान डीएम एवं एसपी द्वारा तहसील में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 05 कर्मचारी गण प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए गए।