उन्नाव।जनपद उन्नाव की सीमा हरदोई के विकासखंड मल्लावां की ग्राम पंचायत गंज जलालाबाद निवासी राम प्रकाश गुप्ता उर्फ सोनू गुप्ता सुपुत्र श्रीमती कस्तूरी देवी पत्नी राम खेलावन गुप्ता जो इस ग्राम के मूल निवासी हैं। उन्होंने ने एक बार फिर अपने माता-पिता एवं गांव का नाम रोशन किया है। राम प्रकाश गुप्ता ने एसएससी सीजीएल परीक्षा 2024 (SSC CGL EXAMINATION ) पास करके सीबीआई में सब-इंस्पेक्टर पद के लिए चयनित हुए हैं। राम प्रकाश गुप्ता ने बेहद ही ग़रीबी परिस्थितियों में रहकर यह उपलब्धि हासिल की। सोनू गुप्ता के पिता राम खेलावन गुप्ता ने बताया है कि उनके दो बेटे एवं तीन बेटियां हैं जिसमें बड़े बेटे ओम गुप्ता एवं दो बेटियों की शादी भी हो चुकी है। वहीं मेरा छोटा बेटा सोनू जोकि छोटे पर से ही पढ़ने में काफी तेज था। लेकिन ग़रीबी के अभाव के कारण मैंने उसे सरकारी स्कूलों में ही शिक्षा ग्रहण करवा कर इंटरमीडिएट तक पढ़ाया। लेकिन उसकी पढ़ाई के प्रति लगन देखकर मैंने अपनी ग़रीबी की परछाईं उसपे पड़ने नहीं दी। और मैंने अपना खेत बेचकर उसकी पढ़ाई को आगे बढ़ाया। मेरे सोनू ने सबसे पहले नेवी फोर्स में परिक्षा पास कर ज्वाइन लेटर प्राप्त किया। लेकिन नेवी फोर्स में जाने से मना कर दिया। तत्पश्चात यूपी पुलिस में परीक्षा पास की। लेकिन वह भी नौकरी करने से मना कर दिया। उसके बाद डाक विभाग में डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट्स मिनिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशन गवर्नमेंट आफ इंडिया ट्रैकिंग में असिस्टेंट के पद पर काम किया। उसके बाद सिविल सेवा परीक्षा पास कर वर्तमान समय में रक्षा लेखा विभाग (Defence Department Accounts) में लेखापरीक्षक (Auditor) के रूप में कार्यरत हैं। और अब एसएससी सीजीएल परीक्षा में 12वां रेंक लाकर सीबीआई में सब-इंस्पेक्टर पद पर चयनित हुआ है। जोकि हम सभी लोगों के लिए बहुत ही गोरवान्वित होने का पल है। राम प्रकाश गुप्ता की इस उपलब्धि के लिए आज पूरा क्षेत्र हर्षोल्लास से भरा हुआ है। वहीं गंज जलालाबाद के ग्राम प्रधान अभिषेक दीक्षित ने भी सीबीआई में सब-इंस्पेक्टर के पद पर चयन होने के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। एवं प्रधान जी ने कहा कि राम प्रकाश गुप्ता की घर वापसी पर उन्हें इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया जाएगा।