सजेती के अलियापुर गांव में ग्रामीणों की फाग गायन प्रतियोगिता का सफल आयोजन संपन्न

0
23
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर। ब्लॉक के धरमंगदपुर गांव के मजरा अलियापुर में होलिका दहन के दिन गुरुवार 11बजे से फाग गायन महोत्सव प्रतियोगिता शुरू हुई जिसमें सजेती क्षेत्र की कई की टीमों के साथ हमीरपुर जिले के पौंथिया गांव की टीम ने फाग गायन महोत्सव प्रतियोगिता में भाग लिया सर्वप्रथम सजेती के सरगांव टीम अपने साज बाज के साथ प्रतियोगिता स्थल पहुंची जहां सुसंस्कारी आयोजक डॉ.सुरेन्द्र पटेल अभिषेक पटेल, सुशील पटेल, सत्यम पटेल, अमरजीत पटेल, प्रधान रिंकल सचान आदि ने ढोलक, मंजीरा, झींका,काशी, चमीटा आदि साज बाज का पूजन कर सभी फाग गायकों का तिलक लगा कर प्रतिभागी सभी टीमों का स्वागत किया इसके बाद सरगांव टीम के अरविंद यादव आचार्य जी ने गणेश स्तुति के साथ फाग की शुरुआत की एक एक करके प्रतियोगिता की सभी सहभागी टीमों ने अपनी बुलंद सुरीली आवाज में अवधी बुंदेलखंडी फाग गायन किया। फाग प्रतियोगिता में पहुंचे सभी अतिथियों का आयोजकों ने अबीर गुलाल लगाकर माल्यार्पण कर मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया!

फाग गायन प्रतियोगिता में पहुंचे अतिथियों सहित सैकड़ों दर्शकों ने फाग गायकों का उत्साहवर्धन करते हुए अपनी सामर्थ्यनुसार धनराशि भेंट कर फगुआरों का मनोबल बढ़ाया। फाग प्रतियोगिता में सरगांव टीम प्रथम स्थान टिकवापुर टीम को द्वितीय स्थान और जिला हमीरपुर की पौंथिया टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया प्रतियोगिता में विजयी टीमों को आयोजकों ने ट्रॉफी के साथ प्रतीक चिन्ह भेंट कर फगुआरों का मनोबल बढ़ाकर सम्मानित किया!
प्रतियोगिता में पहुंचे अपना दल एस के राष्ट्रीय सचिव इंजी.सत्य प्रकाश ने फाग प्रतियोगिता के आयोजकों का आभार जताते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से देश की पौराणिक विरासत परंपरा को संजोए रखने वाली है! सदियों से चली आ रही आपसी प्रेम, सौहार्द और भाईचारा की इस परंपरा को हम सभी सनातन राष्ट्रप्रेमियों को निरंतर आगे बढ़ाते रहना है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here