संवाददाता,घाटमपुर। थाना क्षेत्र के भैरमपुर गांव के किनारे खेत में अधेड़ का रक्त रंजित शव पड़ा मिला। सूचना पर घाटमपुर और सजेती पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं!पुलिस ने परिजनो को कार्रवाई का आश्वासन देने के साथ अधेड़ के शव को पीएम के लिए भेजा है।
सजेती थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव निवासी 55 वर्षीय परशुराम यादव नोएडा में प्राइवेट नौकरी करता था लगभग चार माह पहले गांव लौटा था सोमवार देर शाम वह घर से खेत जाने की बात कहकर निकला था मंगलवार सुबह अधेड़ का शव भैरमपुर गांव के किनारे स्थित बलदेव शुक्ला के खेत में पड़ा मिला। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पर घाटमपुर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के साथ फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं!प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है, कि अधेड़ का शराब पीने को लेकर किसी से वाद विवाद हुआ होगा। जिसमें ईंट से कूचकर आरोपी ने अधेड़ की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। इंस्पेक्टर घाटमपुर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। घटनास्थल सजेती थाना क्षेत्र में है, या घाटमपुर इस बात को लेकर दोनों थानों की पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही हालांकि घटनास्थल पर दोनों थानों की पुलिस मौके पर तैनात है। घाटमपुर पुलिस पहले पहुंची इसके चलते कार्रवाई घाटमपुर पुलिस कर रही है। निर्मम हत्या की जानकारी को लेकर ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर इकठ्ठा हो गई! घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है। घटना की गहनता से जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर आगे विधिक कार्रवाई की जा रही है।