घाटमपुर में पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न,सभी से मिलकर शांति पूर्ण से मनाएं त्योहार

0
32
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर।आगामी होली त्यौहार के मद्देनजर थाना घाटमपुर की पतारा चौकी में शनिवार दोपहर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। यहां बैठक में हिंदू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग मौजूद रहें। बैठक में इंस्पेक्टर, नायब तहसीलदार,ने लोगों से आपस में भाई चारे के साथ होली का त्यौहार मिलजुल कर मनाने की अपील की,साथ ही पुलिस नशे में घूमने वाले बाइक सवारों पर कार्रवाई भी करेगी।

शनिवार दोपहर आगामी होली का त्यौहार होने के चलते घाटमपुर थाना के पतारा चौकी परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में दोनों समुदाय के लोग उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने दोनों समुदाय के लोगों को आपसी सौहार्द से मिलजुलकर त्यौहार मनाने की अपील की है। साथ ही कहा कि त्यौहार के दिन अपने बच्चों को मोटरसाइकिल बिल्कुल न दें,बताया कि प्रशासन ने त्योहार के मद्देनजर अपनी तैयारी पूरी कर ली है। बैठक मे घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने दोनों समुदाय के लोगों को अपने-अपने त्यौहार को हर्ष और उल्लास के साथ मनाने को कहा है। होलिका दहन की जगह पर पुलिस कर्मी तैनात रहेंगें। कहा कि होली के त्यौहार के मद्देनजर देशी व अंग्रेजी दोनों शराब की दुकानें बंद रहेगी। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि होली के त्यौहार वाले दिन पुलिसकर्मी मोटरसाइकिल सवार को चेक करेंगें। यदि बाइक सवार नशे की हालत में मिले तो उनकी बाइक जब्तकर नशेबाजों पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here