सरसौल। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ऐमा में समाजवादी पार्टी का छः सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल
सपा प्रतिनिधिमण्डल में पूर्व सांसद राजा राम पाल,अम्बरीश पुष्कर पूर्व विधायक,मुनीन्द्र शुक्ला जिलाध्यक्ष कानपुर ग्रामीण,रंजन पासी जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ, फतेह बहादुर सिंह गिल पूर्व विधानसभा प्रत्याशी महाराजपुर, समरजीत यादव द्वारा मृतक नीरज के परिजनों से मुलाकात किया गया।
प्रतिनिधि मण्डल ने बताया कि परिवार वालों की मांग है कि दोषी पुलिस कर्मियों पर मुकदमा लिखा जाए तथा उन पर सख्त कार्रवाई भी किया जाए।
प्रतिनिधि मण्डल ने शोकाकुल परिजनों को हर सम्भव मदद का आश्वासन भी दिया।