नर्वल,कानपुर। तहसील नरवल के अंतर्गत ग्राम थरेपाह में अज्ञात चोंरों ने इंडियन ऑयल बरौनी के द्वारा कानपुर पाइप लाइन में वाल्व लगाकर डीजल चोरी का खुलासा हुआ।
इंडियन ऑयल के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि लगभग दो दिन पूर्व पाइपलाइन में प्रेशर कम होने पर चोरी की आशंका हुई, जिस पर त्वरित जाँच करने पर ज्ञात हुआ कि अज्ञात चोरों ने लाही के खेत में गड्डा खोदकर तथा पाइपलाइन में वॉल्व फिट कर रखा हुआ है तथा आसपास के खेतों से गाड़ियां निकालने की भी व्यवस्था भी बनाई हुई थी। जिससे लगभग 2000 लीटर तक डीजल निकाले जाने की आशंका जताई है।
थाना प्रभारी नर्वल ने बताया कि उक्त प्रकरण में अज्ञात डीजल चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।