उन्नाव में सड़क हादसे मे युवक की मौत, कंपनी से घर लौट रहे था, तीन बच्चों का पिता था मृतक

0
34
Oplus_131072

उन्नाव।अचलगंज थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार को बेसहारा कर दिया। गहरा कंपनी में काम करने वाले 40 वर्षीय मजदूर किशन कुमार की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। घटना गुरुवार की रात की है। किशन कुमार काम खत्म कर बाइक से घर लौट रहे थे। ललऊ खेड़ा के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। वह सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर एंबुलेंस से उन्हें अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रायपुर सातन, मजरा जमेल के रहने वाले किशन कुमार अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। उनकी पत्नी सीमा और तीन बच्चों (दो बेटे और एक बेटी) का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से परिवार को आर्थिक मदद की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी वाहन और चालक की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ललऊ खेड़ा के पास अक्सर सड़क हादसे होते हैं। उन्होंने इस क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर लगाने और यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने की मांग की है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here