उन्नाव।बांगरमऊ नगर के सण्डीला रोड स्थित आर एस पब्लिक स्कूल में ताइक्वांडो कलर बेल्ट प्रोमोशन के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमे ताइक्वांडो विशेषज्ञ एवं राष्ट्रीय स्तर के पेशेवर खिलाड़ी राखी सिंह एवं कमलेश शुक्ला द्वारा बच्चों को नए लेवल तक पहुँचने के लिए उनकी क्षमता का परीक्षण किया गया। उक्त प्रतियोगिता के बाद विशेषज्ञों द्वारा बच्चों के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें येलो बेल्ट के लिए योग्य घोषित किया गया।कलर बेल्ट के लिए बेस्ट परफार्मेंस के लिए अनुभव कुशवाहा ,रिदा खान , अथर्व सिंह को चुना गया । ग्रेड में अक्षत प्रताप सिंह , खुशबू गुप्ता , सचिन , अब्दुल अहद , श्रीति सिंह , इशिता गुप्ता , शालू , राज पाल , अकबर हुसैन , आराध्या सिंह , वंश सिंह , सारा खान , अर्णव , अलीशा , करन शर्मा , आस्था यादव , प्रज्ञा शर्मा को चुना गया। इस अवसर पर प्रबंधक रिज़वान अहमद द्वारा सफल बच्चों को येलो बेल्ट प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई ।इस अवसर पर ताइक्वांडो प्रशिक्षक पवन सूर्यवंशी, एवं आकांक्षा के साथ विद्यालय की उप प्रधानानाचार्य अंजू बाजपेई कोर्डिनेटर आमिर अहमद सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।