हमारे देश की यह महानता है कि यहां धार्मिक स्वतंत्रता है एवं सभी को बराबर कर दर्जा मिला है

0
27
Oplus_131072

उन्नाव।सभी देशों से भारत श्रेष्ठ देश है, जहां अलग अलग भाषा व संस्कृति के बावजूद हम एक सूत्र में बंधे हैं। राष्ट्र की एकता व अखंडता को बनाये रखने के लिए हम सभी तत्पर हैं। एकता व अखंडता के बगैर किसी देश का विकास संभव नहीं है। एकता ही महान शक्ति है और इसी से देश का विकास संभव है। यह बात बांगरमऊ नगर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर मो० इरफान के भाई के वैवाहिक कार्यक्रम में नगर के लखनऊ मार्ग पर स्थित एक गेस्ट हाउस में बुधवार की रात में आए सदस्य हज कमेटी आफ इंडिया भारत सरकार एवं पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार मोहसिन रज़ा ने कही।

वैवाहिक कार्यक्रम में आए पूर्व मंत्री मोहसिन रजा ने अपने सैकड़ो समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के सभी घटकों के भिन्न-भिन्न विचार, आस्था के होते हुए भी आपसी प्रेम, एकता, भाईचारा बना रहे। राष्ट्रीय एकता केवल शारीरिक नजदीकियों से नहीं बनती बल्कि मानसिक, बौद्धिक, वैचारिक भावना से भी निकटता होनी चाहिए। देश की अखंडता का मतलब केवल मतभेद न हो ऐसा नहीं है बल्कि जो सुखद एवं सबके हित में हो और सभी के लिए स्वीकार्य हो। सभी नागरिक राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत हों। सभी में यह भावना हो कि हम सबसे पहले भारतीय हैं इसके बाद हिदू, मुसलमान व सिख ईसाई। हमारे देश की यह महानता है कि यहां धार्मिक स्वतंत्रता है एवं सभी को बराबर कर दर्जा मिला है। इससे हमारे देश की एकता व अखंडता का पता चलता है। इसे बनाये रखने के लिए सभी धर्मों के महापुरुषों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। उन्हीं के बलिदान से हमारा राष्ट्र ध्वज गर्व के साथ लहरा रहा है। हमें अपने देश की एकता व अखंडता पर गर्व करना चाहिए। पूर्व मंत्री ने शेरो शायरी के जरिए भी लोगों को ईमानदारी का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि– “मैं चाहता तो बुलंदी पर जा भी सकता था, तमाम शहर की नींदें उड़ा भी सकता था। अगर ज़मीर न होता तो मैं तुम्हारी तरह, वसूल तोड़ के पैसा कमा भी सकता था।।” उन्होंने और आगे कहा कि–“अपने अंजाम को सोचोगे तो डर जाओगे, वो जो इंसाफ करेगा तो किधर जाओगे। जिंदगी है तो मोहब्बत के लिए काम करो, नफरतें इतनी बढ़ाओगे तो मर जाओगे।।” उन्होंने देश से मोहब्बत करने पर शायरी में अपनी बात कही–“रौशनी का कुछ न कुछ इमकान होना चाहिए, बंद कमरे में भी रौशनदान होना चाहिए। हिंदू- मुस्लिम आपके माथे पे चाहे जो भी हो, आपके सीने में हिंदुस्तान होना चाहिए।।” इस मौके पर नगर पालिका परिषद बांगरमऊ के पूर्व अध्यक्ष व समाजसेवी इजहार खां “गुड्डू”, नगर पंचायत गंजमुरादाबाद के अध्यक्ष पति हाजी सलीम कुरैशी, नगर पंचायत रसूलाबाद के अध्यक्ष पति नईमुद्दीन अंसारी, डॉ मो० इरफान, प्रोफेसर शकील अहमद, समाजसेवी फजलुर्रहमान, मुनारे प्रधान, सभासद मो० आफाक, हफीज अहमद, बबलू प्रधान, हबीबुलरहमान बाबूजी, हसन वसीम, अनवर सहित भारी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here