उन्नाव ।परियर के बाबा बलखंडेश्वर धाम परिसर में धूम धाम से महाशिवरात्रि तक चलने वाले आयोजन में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर पहुंच कर मंदिर में बाबा बलखंडेश्वर महादेव की पूजा अर्चना की।उसके बाद हो रही तैयारी का निरीक्षण किया और मंदिर के अंदर बैरिकेटिंग सहित कई जरूरी दिशा निर्देश दिए।रात्रि के आयोजन में मीरा बाई का चरित्र मंचन किया गया ।जिसमें हास्य कलाकार ने सबको खूब हंसाया।
दिन में रामलीला में पंचवटी,सुपनखा,खरदूषण वध,मारीच वध,सीताहरण,शबरी उद्धार, बाली वध का मंचन हुआ।इस बीच कई बार पंडाल में राम के जयकारे गूंजे।बाबा बलखंडेश्वर महादेव विकास सेवा समिति के अध्यक्ष रविशंकर मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर व क्षेत्राधिकारी सफीपुर माया राय को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।इस मौके पर कोतवाली प्रभारी श्याम नारायन सिंह, चौकी प्रभारी दिनेश कुमार सिंह,हरिनारायण पांडे,अंजनी पाठक ,देवीप्रसाद,अमरकांत, शुभम,अभय मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।