परीक्षाओं से डरे नहीं अपितु धैर्य से पेपर करें हल: बी० सिंह (विभाग अध्यक्ष)

0
33
Oplus_131072

कानपुर। बी एन एस डी इंटर कॉलेज कानपुर विभाग अध्यक्ष बी०सिंह ने कहा कि “प्रिय छात्रों माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने जा रही है इन परीक्षाओं में आप बिल्कुल घबराएं नहीं, धैर्य से तनाव को मन से निकाल कर पेपर को हल करें। परीक्षाओं के दौरान जैसे ही आपको पेपर मिलता है पहले से आप आराम से 10 मिनट तक पेपर को पढ़ें और समझे फिर उसके बाद यह निर्णय लेकर पहले उन प्रश्नों को हल करें जो आपको अच्छी तरह आते हैं सुंदर-सुंदर साफ-साफ चित्र हो। तो चित्र बनाकर नाम अंकित करें। उसके बाद में उन प्रश्नों को हल करें जो आपको थोड़ा कम आते हैं ।

परीक्षाओं के दौरान रिवीजन करते हुए प्रेक्टिस भी करें तथा डाउट भी क्लियर करें। प्रतिदिन शेड्यूल के अनुसार पढ़ाई करें तथा हमेशा पॉजिटिव भी रहे। पिछले सालों के पेपर को भी अवश्य हल करें व स्वस्थ रहें। हेल्दी खाना खाएं, कम से कम 6 घंटे नींद अवश्य लें, पढ़ाई के दौरान एक्सरसाइज करें एवं साथ में मनोरंजन भी करते रहें, जिससे दिमाग ताजा स्वस्थ बना रहता है। परिवार के साथ एक टाइम बैठक कर भोजन अवश्य करें, माता-पिता से बात करें, मन पर परीक्षाओं का डर को हावी न होने दें, एकाग्रचित होकर पढ़ाई करें, याद करने के लिए लिखकर बार-बार अभ्यास करें।
परीक्षाओं के दौरान ऐसे टॉपिक को बिल्कुल नहीं पढ़े जो आपको बिल्कुल आते नहीं है, या पहले आपने बिल्कुल नहीं पढ़े हैं, यह फिर भी कहीं समस्या होती हो तो अपने शिक्षकों से पूछ कर समस्याओं को हल कर सकते हैं। प्यारे बच्चों इन बातों को अवश्य ध्यान रखें आपको निश्चित ही अवश्य लाभ प्राप्त होगा।

बी०सिंह(विभागाध्यक्ष)
रसायन विज्ञान विभाग,
बी०एन०एस०डी०इंटर कालेज,कानपुर नगर


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here