सरसौल,कानपुर। नरवल तहसील के अंतर्गत, हाथीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर एसडीएम विवेक कुमार मिश्रा ने औचक निरीक्षण किया। 19 फरवरी को सुबह निरीक्षण में केंद्र की स्थिति चिंताजनक पाई गई। डाक्टर समेत 6 स्टाफ मौके पर उपस्थित नहीं थे, स्वास्थ्य केंद्र में वार्ड बॉय राम शकर मौके पर मौजूद थे
चिकित्साधिकारी राणा निगम, सीनियर लैब असिस्टेंट देवेंद्र शुक्ला, स्टाफ नर्स वर्तिका वैश्य, फार्मासिस्ट श्रीमती प्रतिभा और शशि किरण सचान अनुपस्थित मिले।
उपस्थिति रजिस्टर की जांच में पता चला कि शशि किरण सचान 18 फरवरी को भी अनुपस्थित थीं।
देखे फोटो।