फतेहपुर।माध्यमिक शिक्षा परिषद की आयोजित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा को सकुशल, पारदर्शिता से नकलविहीन, सूचितापूर्ण ढंग सम्पन्न कराने हेतु तैयारियों के संबंध में सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापकों/वाह्य केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी दिनों में माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाईस्कूल इंटरमीडिएट परीक्षा को नकलविहीन सूचितापूर्ण, पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत शासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार अपने पदेन दायित्वों का पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करते हुए बोर्ड परीक्षाएं सम्पन्न कराने के निर्देश संबंधितों को दिए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही/शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा की पूरी तैयारी पहले से कर ली जाये इसके लिए शासन की
बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर बैठक करते डीएम रविन्द्र सिंह।
गाईडलाइन का भलीभांति अध्ययन कर लें। केन्द्र व्यवस्थापकों से कहा कि परीक्षा केन्द्रों में मूलभूत सुविधाएं सफाई, शौचालय, शुद्ध पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था कर ली जाए। परीक्षा केन्द्र का ऐसा वातावरण तैयार किया जाय कि जैसे परीक्षार्थी अपनी तैयारी करके आए हैं उसके अनुसार प्रश्नों को हल कर सके। परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका भी विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों के आसपास लाउडस्पीकर का प्रयोग न हो का भी ध्यान दिया जाये। परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा के दौरान परीक्षा से संबंधित यदि कोई भी अनुचित साधन पाया जाता है तो नियमानुसार कड़ी कार्यवाही तय की जाएगी। बोर्ड परीक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण परीक्षा होती है इसको संवेदनशीलता के साथ में सम्पन्न कराएं। उन्होंने कहा कि कोई भी समस्या आ रही है तो संबंधित अधिकारी को अवश्य अवगत करा दें ताकि समस्या का तत्काल निदान कराया जा सके। सोशल मीडिया के अफवाहों पर ध्यान न दे एवं सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट यदि जानकारी में आती है अपने उच्चाधिकारियों को अवश्य अवगत कराएं। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि बोर्ड परीक्षा में सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु अधिकारियों/कर्मचारियों का वॉट्सएप ग्रुप बना लिया जाये ताकि सूचनाओं का आदान प्रदान सही से हो सके, साथ ही कंट्रोल रूम में लगाए गए अधिकारियों/कर्मचारियों का अलग से प्रशिक्षण करा दे कि किस प्रकार की समस्या आ सकती है और उनका प्रभावी ढंग से तत्काल कैसे निदान किया जा सकता है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), अपर पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी सदर, खागा, अपर उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित संबंधित उपस्थित रहे।
हाईस्कूल व इंटर में 65315 परीक्षार्थी होंगे शामिल
फतेहपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जनपद में आगामी बोर्ड परीक्षा की सभी तैयारियां शासन की गाईडलाइन के अनुसार तैयार की जा रही है। जनपद में 114 केन्द्रों के माध्यम से बोर्ड परीक्षा सम्पन्न होगी। जिसमें हाईस्कूल में 34563 एवं इंटरमीडिएट में 30752 परीक्षार्थी कुल 65315 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन, निर्विघ्न, पारदर्शिता से सम्पन्न कराने के लिए जोनल, सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक, वाह्य केन्द्र व्यवस्थापकों को ड्यूटी लगा दी गई है। साथ ही आवश्यकतानुसार अधिकारी एवं कर्मचारी आरक्षित किए गए है।