कानपुर।लेडीज़ क्लब ने मैनावती मार्ग स्थित एक बैंक्वेट में अपनी वार्षिक कपल्स पार्टी का शानदार आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 150 कपल्स लाल और काले रंग के मिश्रित सुन्दर वेशभूषा में सम्मिलित हुये।
कोषाध्यक्ष सुनीता ने बताया कि इस शानदार पार्टी में स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ मनोरंजक संगीतमय युगल गेम, प्रश्नोत्तरी राउंड व हाउज़ी इत्यादि प्रतियोगी खेलों का आयोजन किया गया। तत्पश्चात सभी कपल्स को विभिन्न आकर्षक उपहार भी प्रदान किये गये।
इस अवसर पर युगल गायत्री अग्रवाल,मधुजैन,अनुसूयाजी,रश्मि टंडन,गीता गर्ग,हेमलता व कुमकुम,अध्यक्ष हीना,सचिव रूपल ठक्कर,कोषाध्यक्ष सुनीता वार्ष्णेय,पुनितम गुप्ता व मीना गुप्ता इत्यादि सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।