उन्नाव।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार सफीपुर विधानसभा के पूर्व सपा प्रत्याशी रामबरन कुरील द्वारा विधानसभा सफीपुर के तकिया निगोही सेक्टर में पी डी ए पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आये हुए कार्यकर्ताओं को माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में आये हुए जनसमूह को सम्बोधित करते हुवे पूर्व प्रत्याशी सफीपुर रामबरन कुरील ने कहा आज प्रदेश के हालात बहुत खराब हैं। कोई सुनने वाला नही है, वर्तमान सरकार में आमजनमानस को प्रताड़ित किया जा रहा है। समाजवादी सरकार में हुए ऐतिहासिक कार्य आज भी नजीर बने हुए हैं। आने वाले समय मे होने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी पीडीए को साथ लेकर सरकार बनायेगी और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बनेंगे और उत्तर प्रदेश का आमजनमानस खुशहाल होगा। कार्यक्रम को प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी सुजाउर्रहमान सफवी सुजा मियां, व ऐनुल हसन कादरी ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव शुजाउर्रहमान सफवी सुजा मियाँ, ऐनुल हसन क़ादरी, आकाश भारती पूर्व ब्लाक प्रमुख, अम्बर सिंह, विजय पाल, रामखेलावन, शेखर पाल, दीना रावत, उज़ैर खां, अवेश, गौरीशंकर प्रधान, हसनैन, हफीज, असलम, राम नरेश यादव, बलवीर यादव, घनश्याम कुरील प्रधान, गया प्रसाद प्रधान, हरिप्रसाद, मेहीलाल, कमलेश गौतम, जयनारायण गौतम, एजाज, अबरार अंसारी, जुनेद खान, इखलाक, खग्गा प्रधान, इकरार हाजी, चिरंजीव, आज़ाद भारती, हिमांशू गौतम सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहें।