उन्नाव।क्षेत्रीय भाजपा विधायक श्रीकांत कटियार ने बांगरमऊ में कल्याणी नदी से गंगा पुल तक सड़क के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास ग्राम जमुनिहा बंगर के पास किया।ज्ञात हो कि यह सड़क अभी 7 मीटर चौड़ी है जो कि बांगरमऊ से बिल्हौर, कन्नौज, इटावा को जोड़ती है। सड़क के कम चौड़ीकरण होने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती थी। जिसको देखते हुए क्षेत्रीय विधायक श्रीकान्त कटियार ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सड़क के चौड़ीकरण की मांग की थी। शासन से स्वीकृति मिलने व टेण्डर होने के बाद आज क्षेत्रीय विधायक श्रीकान्त कटियार ने सड़क के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया।
उपस्थित ग्रामीणों को क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत कटियार ने बताया कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही मेरा लक्ष्य है। यह सड़क पहले 7 मीटर चौड़ी थी जो बनने के बाद 10 मीटर तक चौड़ी हो जाएगी। लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जाने वाली 12 किलोमीटर से अधिक की निर्माण लागत 29 करोड़ से अधिक आएगी। सड़क के चौड़ीकरण हो जाने से क्षेत्र का विकास भी होगा और लोगो को आवागमन की बेहतर सुविधा भी मिलेगी। उन्होंने बताया कि योगी आदित्यनाथ सरकार में ग्रामीण अंचल हो या नगर सभी का समुचित विकास हो रहा है। इस अवसर पर पी.डब्लू.डी के अधिशाषी अभियंता सुबोध कुमार, सहायक अभियंता कमलेश कुमार, संदीप बाजपेई, अतुल मिश्रा, पुत्तीलाल गौतम, कन्हैयालाल कुशवाहा सहित क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।