संवाददाता,घाटमपुर।मंगलवार को कुड़नी मंदिर में गाड़ी बैक करने के दौरान वाहन चालकों के बीच विवाद हो गया देखते ही देखते विवाद उग्र हो गया एक पक्ष से उतरी महिलाओं को देख बोलेरो सवार युवकों ने महिलाओं के साथ मारपीट शुरू कर दी दोनों ओर से ईंट पत्थर चलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी भीतरगांव भेजकर आरपी युवकों की तलाश में जुट गई है।
बिधनू थाना क्षेत्र के रमईपुर गांव निवासी नन्हकी परिवार सहित नई पिकप से कुड़नी स्थित हनुमान मंदिर दर्शन करने आई थी जहां से लौटते समय गाड़ी बैक करते पीछे से निकल रही बोलेरो चालक से गाड़ी हटाने को लेकर मामूली विवाद हो गया देखते ही देखते गाली गलौज शुरू हो गई तभी बीच बचाब के लिए पिकअप से उतरी महिलाओं को बोलेरो में सवार करीब आधा दर्जन युवकों ने महिलाओं के साथ मारपीट शुरू कर दी तभी दोनों ओर से ईंट पत्थर चलने लगे जिससे एक वृद्धा अचेत हो गिर पड़ी इसी बीच एक गर्भवती महिला भी घायल हो गई। साढ़ थाना प्रभारी अवनीश सिंह ने बताया कि बिधनू थाना क्षेत्र के रमईपुर निवासी आरती, काजल गर्भवती, भूरी, नन्हकी, रेखा पति छोटे नागर, विशाल को चोटें आई है। जिन्हें उपचार के लिए भीतरगांव सीएचसी पहुंचाया गया है। बोलेरो सवार आरोपियों की तलाश की जा रही है। तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बताया कि बोलेरो सवार तिलक चढ़ाने जा रहे थे। आरोपियों की गाड़ी पास करने को लेकर कहासुनी में विवाद हुआ है। महिलाएं बीच बचाव के लिए आ पहुंची जिसमें उन्हें चोंट आई है।
देखे फोटो।