कानपुर। श्री युवा आदर्श कसौधन समाज सेवा समिति ने सरसैया घाट जानकी धाम स्थित भव्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें तीन जोडों का विवाह सम्पन्न कराया गया। सभी तीन जोड़ो का एक साथ जयमाल भी हुआ।
जयमाल के समय सभी जोड़ों ने तीन अलग अलग बनाये गए मंडप व हवनकुंड में श्रेष्ठ पंडितों एवं आचार्यों की उपस्थित में पूरे विधि-विधान से मंत्रोचार के साथ हवन किया तथा हर सुख दुःख में जीवन भर एक दूसरे का साथ निभाने के संकल्प के साथ अग्नि के फेरे लिए।
समाज के समस्त पदाधिकारियों ने बेहद भावुक माहौल में सभी कन्याओं को हर प्रकार कि जरुरत का घरेलु सामान, वस्त्र, सोने चांदी के आभूषण इत्यादि भेंट कर विदाई दी गयी।
प्रबंधक विजय कसौधन ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आये हुए डॉ सुमंत गुप्ता व पवन कसौधन का माल्यार्पण कर स्वागत व सम्मान किया गया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप मे पधारे नूतन प्रकाश कसौधन,अजय ओमर,सतिन्द्र प्रकाश शास्त्री,वंदना गुप्ता,कीर्ति अग्निहोत्री,मीडिया प्रभारी संजय कसौधन को माल्यार्पण कर उनका जोरदार स्वागत और सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ सुमंत गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर पूरे प्रदेश से समाज के गणमान्य एवं वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे नगर के सभी जनप्रतिनिधि,व्यापारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों मे उपस्थित सभी नवविवाहित जोड़ों को अपना आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर समाज के अन्य बहुत से लोगों ने सभी नवविवाहित जोड़ों को विभिन्न प्रकार के उपहार भी भेंट स्वरुप प्रदान किये। कार्यक्रम स्थल को पूरे साज सज्जा तथा रौशनी के साथ बेहद आकर्षक रूप से सजाया गया था। तथा सभी लोगों के लिए भोजन की भी बहुत ही उत्तम व्यवस्था की गई थी।
कार्यक्रम में लगभग हजारों की उपस्थित रहे जिसमें महिलाओं एवं बच्चों में विशेष उत्त्साह रहा।