धूमधाम से मनाया गया 76 वा गणतंत्र दिवस

0
25
Oplus_131072

कानपुर। देश के 76वे गणतंत्र दिवस को परिवहन विभाग में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर अप परिवहन आयुक्त राम रतन सोनी एवं आरटीओ प्रवर्तन श्रीमती विदिशा सिंह ने नियत समय पर कार्यालय में ध्वजारोहण किया एवं राष्ट्रगान गया गया।
देश के क्षेत्र में गणतंत्र दिवस के अवसर पर यात्री कर अधिकारी दीपक सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारे देश के संविधान को लागू हुए पूरे क्षेत्र वर्ष हो गए हैं पूर्ण ग्राम हमें देश के संविधान की गर्म और उसकी निष्ठा को बनाए रखने के लिए अपने कर्तव्यों का पालन करना है। इसी क्रम में अप परिवहन आयुक्त राम रतन सोनी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की आजादी हमारे शहीद सिपाहियों की वजह से मिली है तत्पश्चात हमारा भारत का संविधान बनाया गया। उन्होंने कहा कि आज हमारा भारत विकसित, समृद्ध और शक्तिशाली बनाकर पूरे विश्व में उभरा। वहीं आरटीओ प्रवर्तन श्रीमती विदिशा सिंह ने अधिकारी एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक पालन करना चाहिए और जनता की सेवा में सदैव तत्पर और समर्पित रहना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने यातायात नियमो के पालन हेतु शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्य रूप से एआरटीओ प्रशासन आलोक कुमार सिंह ,एआरटीओ प्रवर्तन अंबुज, एआरटीओ प्रवर्तन के कहकशा खातून, वरिष्ठ एआरटीओ सुनील दत्त, विनय पांडेय, मानवेन्द्र प्रताप सिंह, पीटीओ डी के सिंह, अनिल कुमार समेत समस्त आरटीओ विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

देखे फोटो ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here