बिना अनुमति प्राइवेट रकवे से मिट्टी उत्खनन करते पाए जाने पर जेसीबी सहित ट्रैक्टर को थाने में रखवाया,खनिज विभाग को जांच के दिए निर्देश

0
24
Oplus_131072

भिंड,मध्यप्रदेश।एसडीएम लहार श्री विजय सिंह यादव सूचना मिलने पर ग्राम रघुपुरा पहुंचे जहां प्राइवेट रकवे पर बिना किसी सक्षम अनुमति के एक जेसीबी के द्वारा उत्खनन कार्य करते हुए पाया गया एवं मौके से मिट्टी का भरे हुए ट्रैक्टर को पकड़ा।

एसडीएम लहार द्वारा हो रहे उत्खनन की अनुमति के संबंध में जेसीबी चालक से पूछने पर बताया कि ठेकेदार के द्वारा यह उत्खनन कराया जा रहा है जो वार्ड नंबर 7 नगर परिषद रौन के सड़क निर्माण में इस मिट्टी का इस्तेमाल किया जा रहा है।
एसडीएम ने उक्त मिट्टी उत्खनन की अनुमति के संदर्भ में खनिज विभाग से जानकारी ली गई, खनिज विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि कोई भी अनुमति संबंधित ठेकेदार के द्वारा नहीं ली गई है, प्रथम दृष्टया एसडीएम ने मामले को संदिग्ध मानते हुए तहसीलदार श्रीनिवास शर्मा रौन एवं थाना रौन से पुलिस बल को बुलाकर दोनों वाहनों को जप्त कर थाना रौन की सुपुर्दगी में रखवा दिया।
एसडीएम लहार श्री यादव ने बताया कि ग्राम रघुपुरा में निजी नंबर 1958 रकबा 3.40 पर से बड़ी मात्रा में मिट्टी उत्खनन की पुष्टि हुई है मौके पर प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 500 से 1000 ट्रॉली मिट्टी उक्त रकवे से उठाई गई है। इस प्रकार की मिट्टी का उपयोग नगर परिषद में विभिन्न सड़कों के निर्माण में हुआ है चूंकि इसकी रायल्टी खनिज विभाग को जमा कराई जाती है।
एसडीएम लहार ने आशंका व्यक्त की है कि खनिज विभाग इसकी जांच कर बताएं कि क्या पूर्व के उत्खनन की रॉयल्टी नगर परिषद रौन में जमा हुई है अथवा नहीं, इसकी पुष्टि होने पर नियम अनुसार संबंधितों पर कार्रवाई होगी।
#CMMadhyaPradesh
#JansamparkMP
#भिण्ड
#Bhind


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here