गैंगेस्टर में वांछित 25-25 हजार के इनामियां मुठभेड़ में गिरफ्तार गोली लगने से एक घायल, अवैध शस्त्र व मोबाइल बरामद

0
23
Oplus_131072

फतेहपुर, । जिले के सुल्तानपुर घोष थानाध्यक्ष व खागा इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम ने रविवार की रात अपराधियों से हुई मुठभेड़ के दौरान गैंगेस्टर में फरार चल रहे दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक अपराधी गोली लगने से घायल हो गया, जिसका पुलिस ने नजदीकी अस्पताल में उपचार कराया। बाद में दोनों को पुलिस ने जेल भेज दिया। घटना के बावत अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि सुल्तानपुर घोष थाना के इजूरा बुजुर्ग निवासी मोहम्मद इरफान (24) पुत्र सलाम व हशमत अली पुत्र पितांबर (34) गैंगेस्टर एक्ट में वांछित हैं। इन पर 25-25 हजार रुपए का ईनाम घोषित है। मुखबिर खास से सूचना मिली कि दोनों

घटनास्थल का निरीक्षण करते सीओ खागा।

अपराधी बुदवन मोड़ के समीप मौजूद हैं और किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना पर विश्वास करते हुए सुल्तानपुर घोष थानाध्यक्ष राजेन्द्र त्रिपाठी व खागा प्रभारी निरीक्षक की टीमें घटनास्थल पहुंच गई। पुलिस को अपनी ओर आते देख अपराधियों ने जान से मारने की नियत पुलिस पार्टी पर हर्ष फायरिंग शुरु कर दिया। पुलिस की आत्मरक्षार्थ चलाई गई गोली से एक अपराधी घायल हो गया, जबकि दूसरा भागने लगा, जिसे पुलिस दौड़ा कर पकड़ लिया। जामातलाशी के दौरान पुलिस ने दोनों के पास से अवैध शस्त्र और 800 रूपए नगद, दो मोबाइल फोन आदि बरामद किया है। एएसपी ने बताया कि दोनों का स्वस्थ्य कराया गया और उनको जेल भेज दिया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here