आरटीओ व आईएमए के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

0
23
Oplus_131072

कानपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के अंतिम पडाव पर जहां जागरूकता और कार्यवाही में में तेजी और लायी गई है तो वहीं दूसरी ओर संभागीय परिवहन विभाग मण्डलीय कार्यालय में मानवता के दृष्टिगत रक्तदान शिविर लगा कर कई जिन्दगियों को बचाने का संकल्प लेते हुए अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तथा आए हुए आवेदको ने भी बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।
एआरटीओ प्रशासन आलोक कुमार सिंह ने बताया कि आईएमए चौरेटिबल के संयुक्त तत्वाधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन सारथी भवन में किया गया है। इस रक्त्दान शिविर के लिए उन्होंने सबसे पहले आईएमए का धन्यवाद किया। साथ ही उन्होंने बताया कि रक्तदान महादान की श्रेणी में आता है और लोगो का आगे बढ़ कर रक्तदान करना चाहिए क्यों कि एक यूनिट रक्तदान करने से चार लोगो का जीवन बचाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अक्सर सड़क पर चलने वाले अज्ञात वाहनो की टक्कर का दूसरे वाहन शिकार हो जाते है। ऐसी स्थिति में सडक दुर्घटना में घायल लोगो की चोट लगने के कारण घायल व्यक्ति का ज्यादा खून बह जाता है और उसे जब अस्पताल पहुंचाया जाता है तो घायल को तुरंत ही ब्लड की आवश्यकता पड़ती है। इस कमी को पूरा करने के उद्देश्य से शासन के निर्देशानुसार जनहित में विभाग द्वारा रक्तदान शिविर लगा कर विभागीय कर्मचारियों ने रक्तदान किया तथा विभाग में कार्य कराने आए हुए लोगो ने भी बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। रक्तदान करने वाले अधिकारियों ,कर्मचारियों एवं आए हुए आवेदको को रक्तदान करने के उपलक्ष्य में प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया गया। इसके साथ ही एआरटीओ प्रशासन एवं आरआई अजीत सिंह द्वारा आम जनमानस से ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान करने की अपील की ताकि किसी का जीवन बचाने में हम उसकी मदद कर सके। रक्तदान शिविर का आयोजन एवं संचालन प्राविधिक निरिक्षक प्रथम अजीत सिंह द्वारा किया गया।

एआरटीओ व आरआई ने पहले किया रक्तदान
आरटीओ विभाग व आईएमए चौरिटेबल के तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करने का शुभारम्भ सर्वप्रथम आरआई अजीत सिंह ने किया। उनके इस प्रेरणाभाव कार्य से प्रेरित होकर उपस्थित अन्य कर्मचारियों एवं कार्यालय अपना कार्य कराने आए आवेदको ने भी इस महा रक्तदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here